Posts

Showing posts from December, 2021

E-SHRAM Card Explainer: रजिस्ट्रेशन के बाद क्या-क्या फायदे, कौन उठा सकता है फायदा; जानें हर डिटेल

Image
  ई-श्रम पोर्टल (e-SHRAM Portal) के जरिए सरकार का लक्ष्य असंगठित क्षेत्र के 38 करोड़ श्रमिकों को फायदा पहुंचाना है। इनमें निर्माण मजदूरों के अलावा प्रवासी श्रमिक, रेहड़ी-पटरी वाले और घरेलू कामगार आदि शामिल हैं। E-SHRAM Card Explainer: रजिस्ट्रेशन के बाद क्या-क्या फायदे, कौन उठा सकता है फायदा; जानें हर डिटेल E-SHRAM Card: असंठित क्षेत्र के कामगारों के लिए केंद्र सरकार ने इस साल अगस्त माह में ई-श्रम (E-SHRAM Portal) पोर्टल लॉन्च किया। इससे असंगठित क्षेत्र के करीब 38 करोड़ कामगारों को फायदा होगा। इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले कामगार को एक ई-श्रम कार्ड (e-SHRAM Card) जारी किया जाएगा। इस कार्ड की मदद से रजिस्टर्ड कामगार देश में कहीं भी, कभी भी विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। इसके अलावा फ्री दुर्घटना बीमा की मदद भी है। ई-श्रम पोर्टल पर कामगारों के रजिस्ट्रेशन के लिए 31 दिसंबर तक राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन इससे पहले जान लें ई-श्रम कार्ड आखिर है क्या और इसे लेने के लिए पात्रता शर्तें क्या हैं- ​कार्ड में रहेगा 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर असंगठ...

E-Shram Card : देश के किसी भी कोने में रोजगार, बीमा सुरक्षा की गारंटी, जानें ई-श्रम कार्ड के बारे में सबकुछ

Image
  E-Shram Card : असंगठित वर्ग के कामगारों को अब भी ऐसे साधनों की जरूरत है जिससे जीवनयापन आसान हो और समय पर रोजगार मिलता रहे. ऐसे ही कामगारों के लिए सरकार ने ई श्रम पोर्टल लॉन्च किया है. इससे देशभर के 38 करोड़ कामगारों को लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. भारत में दो तरह का  मजदूर वर्ग  है- संगठित और असंगठित कामगारों का वर्ग. संगठित वर्ग के नाम से ही जाहिर है ये कामगारों की श्रेणी में ऑर्गेनाइज्ड क्षेत्र है, जहां वेतन और बाकी सुविधाओं का एक खाका होता है, जबकि असंगठित वर्ग के कामगारों को अब भी ऐसे साधनों की जरूरत है जिससे जीवनयापन आसान हो सके और समय पर रोजगार मिलता रहे. असंगठित वर्ग के ऐसे ही कामगारों के लिए सरकार ने ई श्रम पोर्टल लॉन्च किया है. ये पोर्टल इसी साल (2021) अगस्त में लॉन्च किया गया है. इससे देशभर के 38 करोड़ कामगारों को लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद उन्हें एक कार्ड जारी होगा. इस कार्ड को ई श्रम कार्ड नाम दिया गया है. हम आज आपको बताने जा रहे हैं कि ई-श्रम के फा...